कपिलवस्तु : कमिश्नर ने किया कपिलवस्तु क्षेत्र में हो रहे पर्यटन स्थल का भ्रमण
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को कमिश्नर बस्ती मंडल योगेश्वर कुमार मिश्र ने जिले के कपिलवस्तु क्षेत्र में हो रहे पर्यटन स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया। कमिश्नर ने सर्वप्रथम बुद्ध की क्रीड़ा स्थली में निर्मित बुद्ध स्तूप पहुंचे। उन्होंने भंतो का कुशल क्षेम लिया। स्थल में बने पार्क का भ्रमण किया। तत्पश्चात सिद्धार्थ विश्विद्यालय से सटे पर्यटन स्थल में निर्माण हो रहे बुद्ध थीम पार्क, आर्ट गैलरी, लाइट एंड सो साउंड, फूडप्लाजा, टिकट विंडो सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर जानकारी ली। गुणवत्ता पूर्ण निर्माण की बात कही।
अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, एस डी एम प्रदीप कुमार यादव, ए ई निर्माण आर के यादव, जेई रजनीश कुमार, सहित निर्माण निगम अधिकारी वा पर्यटन विभाग के अधिकारी, कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
बाक्स…………..पर्यटन स्थल में निर्माणाधीन भवने पूर्ण हो चुकीं हैं। क्यू आई सी की टीम का रिपोर्ट भी आ गया है। कुछ स्टोन की घिसाई शेष है,आर्ट गैलरी लाइट एंड साउंड के सामने बने पार्क में पौधरोपण,सड़कों की साफसफाई आदि को पंद्रह दिनों में पूर्ण करा विभाग को हैंड ओवर कर दिया जायेगा।