रामपुर : सीडीओ द्वारा बिलासपुर एवं मिलक बीपैक्स का निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल ने बिलासपुर स्थित बीपैक्स कोठाजागीर और मिलक स्थित बीपैक्स मिर्जानूरपुर (बराखास) में निर्माणाधीन 100 मीट्रिक टन की क्षमता वाले गोदाम का स्थलीय निरीक्षण करके कार्य की प्रगति का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत निर्माण कार्य की लागत, कार्य की प्रगति और निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सीमेंट, सरिया, ईंट सहित अन्य सामग्रियों की निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और कार्यदाई संस्था पैक्सफेड के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए और यह सुनिश्चित करें कि तय समय में कार्य पूर्ण हो जाए।
तहसील बिलासपुर के कोठाजागीर और तहसील मिलक के मिर्जानूरपुर में निर्माणाधीन गोदामों में से प्रत्येक की अनुमानित लागत 45.46 लाख रुपए है और इन दोनों गोदामों का निर्माण कार्य 23 अगस्त 2024 तक पूर्ण होना है। इस दौरान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता गणेश गुप्ता और पैक्सफेड के अवर अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।