गोरखपुर : अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक रावण का हुआ दहन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला,गोरखपुर। उपनगर गोला के रामलीला मैदान में बुधवार को मेले का आयोजन हुआ। जिसमें भगवान राम ने रावण के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया। बता दें कि भगवान श्री राम की पत्नी सीता को रावण के चंगुल से बचाने के लिए भगवान राम ने रावण का वध किया। इस तरह अधर्म पर धर्म की विजय हुई।
बाक्स………….मऊगवा बाबा मेले में दर्शनार्थियों की रही भीड़
गोला के रामलीला मैदान पर मऊगवा बाबा के मेले का बुधवार को भव्य आयोजन हुआ। जिसमें दूर-दराज के अधिक संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे हुए थे। मेले में दर्शकों ने राम और रावण का संवाद देख कर भाव विभोर हुए और राम ने रावण दहन कर अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त की जो यह पर्व विजयादशमी पर्व के रूप में मनाया जाता है मेले में पहुंचे दर्शकों ने अपने मनपसंद के खाने पीने वाली वस्तुओं को खरीदा और अपने अपने घर के लिए पुनः वापस हो गए। मेला में पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही लोगों ने शांतिपूर्वक मेले का आनंद उठाया। भगवान श्री राम का श्रद्धालुओं ने आरती उतार किया पूजन अर्चन उपनगर के स्वम्बर मैरेज हाल में चल रहे रामलीला स्थल से भगवान श्री राम श्री राम माता सीता और भगवान लक्ष्मण और बजरंगबली की श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और वहां से रथ पर सवार होकर भगवान रावण दहन के लिए निकले तो श्रद्धालुओं ने उनके पीछे पीछे रहे और भगवान के जयकारों से पूरा उपनगर गुंजामान हो उठा। इस अवसर पर महन्थ राजेन्द्र दास पुर्व चेयरमैन व चेयरमैन प्रतिनिधि गिरधारी लाल स्वर्णकार चेयरमैन प्रतिनिधि मुराली प्रसाद व्यापार मण्डल अध्यक्ष सत्यब्रत तिवारी बासगाँव सर्किल के जिलाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद स्वर्णकार व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार यादव डॉ रवि वर्मा युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष शुभम वर्मा सभासद श्रवण कुमार वर्मा अनिरूद्ध कसौधन आदित्य जायसवाल अरविंद अग्रवाल अभय साहू गुडडू भूज पप्पू सैनी आकाश जायसवाल विकास जायसवाल चन्द्रभान वर्मा विशाल चन्द रवि वर्मा राजकुमार विश्वकर्मा विक्की चौरसिया आकाश अग्रवाल सहित तमाम श्रद्धालु गण भगवान के साथ साथ रहे।