उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेसरहा के निमार्ण कार्य पर लग रहा प्रश्न चिन्ह
कर्सर..............बनाये जा रहे 20 सैय्या के अस्पताल में लगाया जा रहा है कमजोर किस्म के ईंट और सरिया लगाने का आरोप
दैनिक बुद्ध का संदेश
खेसरहा/सिद्धार्थनगर। सरकार जहाँ स्वास्थ्य और चिकित्सा पर पानी के तरह पैसे बहा रही है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेसरहा में बनाये जा रहे 20 सैया वाले भवन के निर्माण में कई तरह की अनियमितता देखने को मिल रहा है।
डाले गये पीलर की सरिया पीलर से बाहर दिखाई दे रहा है जो मानक के अनुसार कमजोर बताया जा रहा है,दूसरे दर्जे की ईट,छत लदने के बाद तरी कभी नहीं किया गया, जानकारी के लिए जब प्रभारी डा. शेषभान गौतम से पुछा गया तो उन्होंने बताया की इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को कर दिया गया है, विचार करने की बात तो यह है की सारी शिकायतों के बावजूद कार्य चल रहा है।