बहराइच : सर विहीन मिले लड़की के शव का पुलिस किया खुलासा और दो लोग हुए गिरफ्तार
पैर में बंधे काले धागे के कारण लड़की की हो पाई पहचान
दैनिक बुद्ध का संदेश
बहराइच। नानपारा थाना अंतर्गत ग्राम हाड़ा बसेहरी का मामला प्रकाश में आया है जहां पर एक लड़की का सर विहीन शव पाया गया। पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी को इस मामले का खुलासा करने के लिए निर्देश दिये गए थे। मिली जानकारी अनुसार लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट नानपारा थाने में 21 तारीख को दर्ज की गई। तत्पश्चात 22 जुलाई को लड़की की हत्या कर दी गई। इस सनसनी खेज नृशंस हत्याकांड का खुलासा प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी नानपारा के नेतृत्व में कोतवाली नानपारा पुलिस/स्वॉट/सर्विलांस को करने में सफलता मिली। गिरफ्तार अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 103(1), 238, 3(अ) व 4/25 आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।
इस खुलासा के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक बहराइच ने बताया कि लड़की के हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया और डीएनए के आधार पर हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों का मिलान होता है तो कोर्ट से पैरवी करके जल्द ही सजा दिलवाई जाएगी। हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों से आला कत्ल बोगदा ,अभियुक्त अरुण सैनी का कपड़ा लोअर ,दो मोबाइल सेट मोटरसाइकिल यूपी40एल1882 हीरो सुपर स्प्लेंडर बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह नानपारा ,उपनिरीक्षक राजेश्वर सिंह ,उपनिरीक्षक दिवाकर तिवारी प्रभारी स्वाट टीम ,निरीक्षक संतोष कुमार सिंह सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल करुणेश शुक्ला आदि शामिल रहे।