उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
उसका : गेहूँ की क्रॉप कटिंग से डीएम ने लिया फसल उत्पादन व गुणवत्ता की जानकारी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। स्थानीय विकासक्षेत्र के ग्राम पंचायत मदनपुर में जिलाधिकारी समेत कृषि विभाग के जिम्मेदारों की उपस्थिति में गेहूँ की क्रॉप कटिंग करा कर गेहूँ की तैयार फसल के उत्पादन और गुणवत्ता का आकलन किया गया।
गुरुवार को मदनपुर गाँव में प्रगतिशील महिला किसान आशा के खेत में गेहूँ की क्रॉप कटिंग करायी गयी। इस दौरान नायब तहसीलदार माधुर्य यादव टी ए अरुण चौरासिया,फसल बीमा अजय विश्वकर्मा आदि के साथ तमाम किसानगण उपस्थित रहे।