बलरामपुर : सपा कार्यालय में हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार लोहिया भवन समाजवादी पार्टी कार्यालय बलरामपुर में जिला अध्यक्ष डॉक्टर मणिक लाल कश्यप के अध्यक्षता में भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया। जिसमे भगवान विश्वकर्मा की पूजा एवं उनके श्रृष्टि के रचना में उनके अतुलनीय योगदान पर चर्चा किया गया। गैसडी विधायक राकेश यादव ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा पूजा हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है जो भगवान विश्वकर्मा के सम्मान में मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा को संसार का सबसे महान शिल्पकार और इंजीनियर माना जाता है। वही नरसिंहपाल यादव जिला महासचिव ने बताया की विश्वकर्मा पूजा के दिन यांत्रिक और शिल्पकार कर्मों में भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद की प्रार्थना का दिन होता है। तुलसीपुर के पूर्व विधायक मसूद खान ने कहा कि ईश्वर और अल्लाह एक ही है और हमें इन दोनों में किसी भी प्रकार का भेद नहीं करना चाहिए।
सभी त्यौहार को मिलजुल कर मनाना चाहिए। जिला अध्यक्ष अंबेडकर वाहिनी मनीष चंद्र सोनकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तथागत बुद्ध ने कहा था अत्ता दीपो भव अर्थात अपना प्रकाश स्वयं बनो अपने बुद्धि विवेक का प्रयोग करो जिस व्यक्ति ने भी अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग मानव कल्याण के लिए किया है,वह सभी पूजनीय है, वंदनीय है आज हम भगवान विश्वकर्मा के सामाजिक उत्थान और विकास के लिए उनको नमन, वंदन करते हैं। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक जगराम पासवान, मोहिउद्दीन सिद्दीकी, बृजभान यादव, सुनील यादव, ध्रुव चौधरी, मोहम्मद इकबाल जावेद, मोहम्मद हसन, अब्दुल सलाम, अरविंद कुमार यादव, राहुल यादव, मनोज यादव, सरून नसीम, मोहम्मद सगीर खान, विजय कुमार यादव, अश्पेन कुमार वर्मा, विजय कुमार मौर्य, अजय श्रीवास्तव, अरविंद चौधरी, महेश यादव, आदि सैकड़ो सम्मानित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा जी के चरणों में श्रद्धा सुमन करते हुए अपना अपना विचार व्यक्त किया।