अम्बेडकरनगर : खेत में गेहूं की उपजी फसल में लगी आग ग्रामीणों में हड़कंप
दैनिक बुद्ध का सन्देश
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय के अन्तर्गत खेतो में आगजनी की घटना में कमी होना संभव नहीं हो पा रहा है जिससे किसानों के ऊपर लगातार संकटों का पहाड़ बना होना लाजमी हो गया है।विदित हो कि ताजा मामला देखने को मिला अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मरथुआ सरैया में लगी सैकड़ो बिघाह खेतो में भीषण आग। ज्ञात हो की मौके पर लगभग तीन थाने की पुलिस मौजूद रह कर आगजनी की घटना को कंट्रोल कर किसानों को राहत देने में जुटी हैं।
उल्लेखनीय हैं कि (4) फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास बताता चलूं कि तकरीबन (500) बीघा गेहूं की उपजी फसल में फैली आग से किसानों में हड़कंप मच गया। जब की उक्त आगजनी की घटना के दौरान दो बेजुबान जानवर जलकर राख हो गय। जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड द्वारा उपजी गेहूं की फसल में आग बुझाने का जोरो से प्रयास जारी हैं।