गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : भेड़िए ने एक बार फिर से बुजुर्ग पर किया हमला, घायल अवस्था में सीएचसी महसी में भर्ती करायी गई बुजुर्ग महिला

पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी बहराइच ने मौके पर पहुंचकर मृत बच्ची के परिजनों को ढांढस बंधाया

दैनिक बुद्ध का संदेश
बहराइच। भेड़ियों का आतंक लगातार बरकरार है और मौका पाकर भेड़िया हमला कर देने में माहिर है इसी के तहत सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीती रात लगभग 12 बजे के आसपास महसी क्षेत्र के बाराबीघा कोटिया में अचाला पत्नी मोहन लाल उम्र लगभग 65 वर्ष पर भेड़िए ने हमला कर दिया जिसको सीएचसी महसी में एंबुलेंस द्वारा ले गए स्थिति नाजुक है तथा इलाज चल रहा है। वहीं थाना हरदी के ग्राम गरेठी गुरूदत्त सिंह के मजरा नव्वन गरेठी में हिंसक वन्यजीव के हमले में अंजली पुत्री कमल कश्यप आयु लगभग ढाई वर्ष की मृत्यु हो गई तदोपरांत जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने अन्य अधिकारियों के साथ मजरा नव्वन गरेठी पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया तथा मौजूद अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। सबसे अहम और सोचने वाली बात यह है कि घर के दरवाजे को तोड़कर भेड़िए ने बुजुर्ग महिला को लगभग बीस मीटर बाहर घसीट लाया इसके बाद जब परिवार के लोगो ने हल्ला मचाया तब भेड़िया भाग गया जिससे इस गांव के लोगों में और दहशत छा गया है तथा लोग पहले से चौकन्ने थे लेकिन अब और चौकन्ने हो गए हैं तथा लगातार अपने घरों की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं क्योंकि भेड़िए का हमला लगातार हो रहा है रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।

बड़े ही सुनियोजित तरीके से भेड़िया लोगों पर हमला कर रहा है। प्रशासनिक अमला लगातार मेहनत तो कर रहा है लेकिन वह मेहनत सार्थक नहीं दिखाई पड़ रही है। इस प्रकार हो रहे भेडियों के हमले से गांव में रह रहे लोगों का प्रशासन से बड़ी नाराजगी है। भेड़ियों के ऊपर नजर रखने के लिए तीन डी एफ ओ ,राजस्व की टीम ,जिला प्रशासन की टीम बनाई गई है, लेकिन यह लोग भेड़ियों की गतिविधियों का पता लगाने में सफल नहीं हो रहे हैं जबकि मुख्य वन संरक्षक रेणुका सिंह ने अपने आगमन के दौरान जिला प्रशासन को भेड़ियों के आतंक पर लगाम लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी किया था। अब देखना है कि भेड़िया अपने मिशन में कामयाब रहेगा या जिला प्रशासन उस पर काबू पानी में सफल रहेगा अब यह तो समय बताएगा। स्थिति को गम्भीर देखते हुए महसी सीएचसी केन्द्र के डाक्टरों ने बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिलाधिकारी बहराइच ने बताया कि छह भेड़िए में से चार भेड़िए को पकड़ लिया गया है बाकी बचे दो भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button