गोरखपुर : मार पीट में घायल ब्यक्ति का मेडिकल में मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के ग्राम भूपगढ़ के टोला दहियक निवासी राजेन्द्र गोड़ का मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। मृतक की पत्नी ने गोला थाने पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजिकृत करने के लिए दे दिया है। दहियक निवासी राजेन्द्र गोड़ धुरियापार चिनी मील पर गाड की नौकरी करते थे। सोमवार सुबह सात बजे से शाम सात बजे की ड्यूटी पर थे। ड्युटी से छुटने के बाद अपनी साइकिल से अपनेघर दहियक जा रहे थे। कि अभी कुछ दुर आगे पहुचे थे कि भूपगढ़ गांव के ही संगम पुत्र बैजनाथ सामने से आ गये।
दोनों की साइकिल आपस मे आमने सामने टकरा गई। जिसपर संगम ने गाली देकर धक्का दे दिया। और दोनों में मारपीट शुरु हो गई। मार पीट में संगम भारी पड़े और राजेंद्र को ज्यादा पिट दिए। जिसके चलते वह बुरी तरह जख्मी हो गए। कीसी तरह से इसबात की जानकारी परिजनों को हुई। परिजन वहां पहुंच कर देखे की राजेन्द्र बुरी तरह से घायल हैं। तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गये। वहा पर स्थित नाजुक देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां बुद्धवार के तड़के सुबह उसकी मृत्यु हो गई। जिसकी लिखित सुचना मृतक की पत्नी द्वारा दे दी गई है। पीएम की कार्रवाई हो चूकी है। गोला थाने के कोतवाल का कहना है कि लिखित तहरीर मील गई है। मुकदमा लिख कर पुलिस ने कार्यवाही आरम्भ कर दी है।