सिद्धार्थनगर: फॉक्सटेल और फाइकस से होगा सुनियोजित शहर सुंदरीकरण
कर्सर................ऐतिहासिक धरोहरों और डिवाइडर पर लगेंगे आकर्षक वृक्ष
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। चेयरमैन श्याम बिहारी जायसवाल ने अनूठी पहल करते हुए शहर के ऐतिहासिक धरोहर डोम राजा के कुल शिवालय चित्रगुप्त पार्क में अलग अलग तरीके से बड़े-बड़े गमलों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आरंभ किया यह शहर सुंदरीकरन की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम था.इसके साथ ही साथ विकास भवन के सामने से गुजरा डिवाइडर जो भीमापार विवेकानंद चौक से सुभाष चौक तक जाता है उस डिवाइडर पर फॉक्सटेल के आकर्षण वृक्ष लगाए जा रहे हैं. बुद्धा टावर को भी विवेकानंद चौक की तरह सजाया जाएगा चौक अब हरे-भरे नजर आएंगे।
चंबल जो फौजी ने बताया कि पेड़ पौधे हरियाली लोगों को आकर्षित करती हैं और आप किसी भी बड़े शहर स्मार्ट सिटी को देखेंगे चाहे वह लखनऊ हैदराबाद या दिल्ली हो सभी मेट्रो सिटी में डिवाइडर चौराहों के सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है उसी दृष्टिगत एक छोटा सा भगीरथ प्रयास हमारी नगरपालिका की टीम के द्वारा किया गया है।
news by : अनामिका