सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश के असंगठित मजदूरों के आवाज़ बने-सांसद जगदंबिका पाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने प्रश्न काल के दौरान उत्तर प्रदेश के असंगठित मजदूरों के आवाज़ बने।
सांसद ने प्रश्न पूछते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 8 करोड़ 29 लाख असंगठित मजदूरों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुआ है। सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित मजदूरों को जोड़ा जा रहा है। साथ ही एनसीएस (नेशनल करियर सर्विस) के साथ जोड़ कर महत्वाकांक्षी योजना शुरू किया जा रहा है। जगदंबिका पाल कहा की आज इन असंगठित कामगारों को उनके कौशल, उनके शिक्षा और अनुभव के आधार पर नौकरी का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इन बातों को उल्लेख करने के बाद सांसद ने मंत्री से पुछा कि क्या उत्तर प्रदेश तथा सिद्धार्थनगर के असंगठित मजदूरों को एनसीएस (नेशनल करियर सर्विस) के साथ इंटीग्रेट किया का रहा है और साथ ही इसके माध्यम से कितने लोगों को रोजगार प्रदान करने का काम किया जा रहा है। इन प्रश्नों पर माननीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था जिला अस्थरीय और तहसील अनुसार डाटा एंट्री किया जा रहा है। साथ ही इन रजिस्ट्रेशन को अलग अलग क्षेत्रों में लागू किया जा रहा है। जगदंबिका पाल जी को आगे बताते हुए मंत्री ने कहा इसके तहत 400 से ज्यादा ऑक्यूपेशन जैसे एग्रीकल्चर सेक्टर, कंस्ट्रक्शन सेक्टर, अपैरल इंडस्ट्री, मिसलेनियस वर्क, ऑटोमोबाइल्स लेदर से लेकर शिक्षा और हेल्थ केयर तथा रिटेल ओर दवा इंडस्ट्री, फूड इंडस्ट्री को ध्यान में रख कर असंगठित कामगारों को पर्टिकुलर क्षेत्र के जिले से जोड़ा जा रहा है। इनसे मजदूरों को आवश्कता के अनुसार रोजगार मिलने में अहम भूमिका निभाई जा रही है।