गोरखपुर: आजादी के अमृत महोत्सव पर बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। बांसगांव क्षेत्र के राम गिरीश राय महा विद्यालय दुबौली के छात्र-छात्राओं ने पूरे देश में मनाये जा रहे आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद कमलेश पासवान व महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ विनय राय ने संयुक्त रूप से तिरंगा झण्डा दिखा कर रवाना किया। तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से निकल कर हरौली, दुबौली, रामनगर, जानीपुर होते हुए पुनः महाविद्यालय पर पहुंच कर समाप्त हुई।
यात्रा के दौरान छात्रों द्वारा भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, जब तक सूरज चांद रहेगा भारत तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाते हुये रास्ते में मिले राहगीरों और दुकानदारों से हर घर तिरंगा झण्डा लगाने की अपील की गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक शाही, सुर्यपाल सिंह, रतन प्रकाश दूबे, परमेश दूबे, राजन सिंह,संतोष चन्द ,भाष्कर राय, राजबहादुर राय सहित महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण और क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य सम्मिलित रहें।