सिद्धार्थनगर: सागर भरा, नहर में नही आता है पानी,किसान परेशान
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के सिसवा सागर से निकली जमुआर नहर पूरी तरह से पटी पड़ी, लोगो के खेत सूख रहे है, नहर में पानी नही आ पा रहा है, जबकि सागर भरा हुआ है, सागर से लेकर बिहरा, पिपरहवा गांव तक नहर कचरे, और मिट्टी से पटा पड़ा है। पानी बिना खेत सूखकर जमीन फट रही है। नहर की सफाई हो जाये तो लोग अपने खेतों में पानी पहुचाने में सहूलियत पा सकते है, खेत को सूखने से बच सकते है।
इस नहर से पिपरहवा, बिहरा, काजीजोत, महदेवाकुर्मी, शेखाजोत, रमवापुर, परशपुरवा, विष्णुपुरवा, पकड़िहवा, बरगदी आदि गांवों की सिंचाई की जाती है। किसान बिभूति चौधरी, दयानन्द यादव राधेश्याम, मजीद, अब्दुल सलाम, बशीर, सिराजुद्दीन, कुन्नन, शेषराम, संतोष रमेश, केशरी नारायण पांडेय आदि ने कहा नहर की सफाई के नाम पर कोरम पूरा कर धनरोहन कर छोड़ दिया गया है। नहर में पानी न पहुच पाने के कारण खेती करने में समस्या होती है, खास कर जब बरसात नही होती है,सूखे जैसा माहौल हो जाता है,निजी साधन से पानी चलाना एक मात्र विकल्प बन जाता है। ऐसे में जेब ढीली करनी पड़ती है।