बर्डपुर : राजकमल जायसवाल ने प्रमिला देवी को दिया समर्थन- सांसद जगदंबिका पाल
सांसद जगदंबिका पाल, जिला संयोजक कन्हैया पासवान, सदर विधायक प्रतिनिधि सत्यप्रकाश राही की उपस्थिति में सभी ने भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाने को लेकर ली शपथ
दैनिक बुद्ध का संदेश
बर्डपुर,सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु नगर पंचायत में होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु व्यापार मंडल अध्यक्ष बर्डपुर राजकमल जायसवाल ने अपने समर्थित निर्दल प्रत्याशी इंद्रावती पत्नी पोलमन एवं अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रमिला देवी के समर्थन में भाजपा निकाय चुनाव कार्यालय बर्डपुर पर सांसद जगदंबिका पाल एवं जिला संयोजक कन्हैया पासवान, सदर विधायक प्रतिनिधि सत्यप्रकाश राही की उपस्थिति में अपना समर्थन देते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया और कहा कि हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेंगे।
समर्थन के दौरान सांसद जगदंबिका पाल एवं पदाधिकारियों ने राजकमल जयसवाल एवं उनके समर्थकों को भगवा अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जन जन के प्रति हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों को देखते हुए पूरे प्रदेश में जनता ने निकाय चुनाव में भी हर सीट पर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है। उसी तरह से आज नगर पंचायत कपिलवस्तु में भी विकास की गंगा बहाने को लेकर नगर पंचायत की देवतुल्य जनता ने भाजपा प्रत्याशी प्रमिला देवी को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु भारी समर्थन दे रही है।वहीं नगर पंचायत कपिलवस्तु में भाजपा प्रत्याशी प्रमिला देवी के समर्थन में व्यापार मंडल बर्डपुर के अध्यक्ष राजकमल जयसवाल ने समर्थन देकर प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया है बल्कि यह भाजपा प्रत्याशी की जीत ना होकर यह हम सब की जीत होगी, भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। इस दौरान निकाय चुनाव संयोजक अजय उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, फूलचंद्र जायसवाल, पोलमन, घनश्याम जयसवाल, बृजेश सिंह, अमित उपाध्याय, सबलू साहनी, एस पी अग्रवाल, प्रेम जयसवाल, मोती जयसवाल, कंचन वर्मा, अमित उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, राधेश्याम पाण्डेय, विनोद अग्रहरी, परशुराम साहनी, सुनील जयसवाल, विनय कुमार, विवेक गोस्वामी, गिरजेश कुमार, राजकुमार चौधरी, रामशंकर, तेजबहादुर, रमेश कुमार, राजेंद्र, वीरेंद्र कुमार, रामकेश सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। उपस्थित रहे।