डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर।मौर्य सम्मान वाहिनी द्वारा निकला गया स्वामी प्रसाद मौर्य का सांकेतिक शव यात्रा
स्वामी प्रसाद मौर्या हिन्दू समाज के घर पैदा हुआ कलंक हैं- चंद्रिका प्रसाद मौर्य
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। मंगलवार को दोपहर में ब्लॉक से मन्दिर चौराहा तक स्वामी प्रसाद मौर्या का शव यात्रा निकला गया। मौर्य सम्मान वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में यह शव यात्रा निकाली गई और मन्दिर चौराहे पर शव रूपी पुतला को जलाकर दहन किया गया और स्वामी प्रसाद मौर्या के विरोध में नारे लगाए गए।
मौर्य सम्मान वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद मौर्य ने बताया कि समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा राम चरित मानस पर अभद्र टिप्पणी की गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या हिन्दू समाज के घर पैदा हुआ कलंक हैं। मौर्या समाज भगवान राम जिनको मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है उनकी आराधना करता है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव के संरक्षण में भगवान राम की चौपाई पर गलत टिप्पणी करके स्वामी प्रसाद मौर्या ने सनातन धर्म पर प्रहार किया है और जिसमें संपूर्ण हिंदू समाज के साथ मौर्य समाज भी आहत हुआ है। जिसके कारण मौर्य सम्मान वाहिनी स्वामी प्रसाद मौर्या की घोर निंदा करते हुए संकल्प लेता है कि गौतम बुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर जनपद में इन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा, साथ ही डुमरियागंज में इनकी शव यात्रा निकालकर समाज से बहिष्कृत किया जा रहा है। इसके लिए पूरे प्रदेश में हमारे संगठन के लोग विरोध करेंगे, क्योंकि इसके पूर्व में भी स्वामी प्रसाद मौर्या ने मां गौरी और भगवान श्री गणेश के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैँ, जो क्षमा योग्य नहीं है। इस दौरान ओम प्रकाश मौर्य, राम उजागिर मौर्य, रामप्रकाश मौर्य, शम्भू मौर्य, तिरागी मौर्य, चिक्कन मौर्य, साहू मौर्य, जोखू मौर्य, सुखराम मौर्य, चैतू मौर्य, बब्लू मौर्य, चिंकू मौर्य, सीताराम मौर्य, जगई मौर्य, जनकराम मौर्य, शिवकुमार मौर्य आदि सहित भारी संख्या में मौर्या समाज के लोग उपस्थित रहें।