गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व

दैनिक बुद्ध का संदेश
पचपेड़वा/बलरामपुर। 78 वे स्वतंत्रता दिवस का पर्व इस बार भी पूरे जोश और उत्साह के साथ शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी मनाया गया। हर जगह देशभक्ति का माहौल था और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस दिन को विशेष बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों ने इस दिन को और भी खास बना दिया, जहां बच्चों ने विविध प्रकार के देशभक्ति गीत गाए, नृत्य प्रस्तुत किए और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया। पचपेड़वा के सरस्वती शिशु मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर पूरे उत्साह के साथ समारोह आयोजित किए गए।

ध्वजारोहण के बाद छात्रों ने मिलकर देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया। भारत माता की आरती किया गया,उसके बाद अतिथियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शिव बहादुर शास्त्री के कुशल नेतृत्व में नगर के समाजसेविओ को आमंत्रित करके सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इन आयोजनों के माध्यम से बच्चों को न केवल आजादी के महत्व को समझने का मौका मिला, बल्कि उन्हें अपने देश के गौरवशाली इतिहास से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रबंधक रामसरन गुप्ता,सह प्रबंधक मनोज त्रिपाठी, नगर पंचायत पचपेड़वा अध्यक्ष के छोटे भाई अभय वर्मा,सभासद गण शशिकांत वर्मा,विक्की गुप्ता,गया प्रसाद सोनी,सुरेश त्रिपाठी,शनि सहित आचार्य गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button