बस्ती : श्रद्धा भाव से देवी माता के दर्शन के लिए एकत्रित हुए भक्त
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। रुधौली नगर पंचायत मैं दुर्गा पूजा के दौरान नगर और गांव से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड पड़ी इस भीड़ ने शहर के कई स्थानों पर भारी जाम लगा दिया जिससे पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने में कड़ी मस्कत करनी पड़ी लोग श्रद्धा भाव से देवी माता के दर्शन के लिए एकत्रित हुए जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न समितियो द्वारा जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया बांसी रोड पर प्रेमचंद सोनी द्वारा आयोजित भागवती जागरण में गोरखपुर से आई जागरण टीम ने भजनों के साथ विभिन्न झांकियों का मंचन किया जागरण में भजन गायक विनय त्रिपाठी गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया भजन गायिका पूजा सिंह ने तेरा दरबार हमने सजाया है
मां भजन को प्रस्तुत कर माहौल को देवी मैं बना दिया भजन गायक लकी तिवारी ने मां के भजनों से पंडाल में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण भगवान शंकर पार्वती मां दुर्गा की झांकियां प्रस्तुत की गई मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय प्रताप जयसवाल ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया इस कार्यक्रम में चंदन सोनी लल्लू पांडे राजकुमार त्रिपाठी जयप्रकाश जयसवाल राजकुमार चौधरी राजेश गुप्ता अशोक सोनी दुर्गेश सोनी गौरव सोनी ने भी भाग लिया।