बलरामपुर : ब्राह्मणों को अपने संस्कारों के आधार पर अपनी पहचान करानी चाहिए-प० वेंकटरमन बेल्ली
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। ब्राह्मणों के वर्तमान समय में अपनी पहचान बनाए रखने के साथ ही समाज को सनातन परंपराओं के अनुसार दिशा देने की अहम जिम्मेदारी है वर्तमान समय में वैदिक परंपराओं को सशक्त बनाए रखने एवं उनके अनुसार एक संस्कारी समाज की रचना की भी जिम्मेदारी ब्राह्मणों की ही है और यह तभी संभव होगा जब आने वाली पीढ़ियां दे बेदो उपनिषदों का ध्यान रखेगी इसके लिए जरूरी है।
कि ब्राह्मण परिवार अपने बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा के साथ ही गुरुकुल की भी शिक्षा दिलाएं यह बातें कर्नाटक से बलरामपुर पधारे वरिष्ठ समाजसेवी नारायण हेगड़े ने उत्तर दक्षिण भारत ब्राह्मण संगठन के आवाहन पर आयोजित बैठक में कही उक्त बैठक का आयोजन घनश्याम मिश्र पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ के निजी आवास पर संपन्न हुई बैठक में प्रमुख रूप से अमिताभ पांडे लड्डू तिवारी नंदलाल तिवारी सुभाष पाठक सभासद अजीत नारायण शुक्ला एडवोकेट दीपेंद्र उपाध्याय एडवोकेट कृति सागर पांडे विशाल मिश्रा राजेंद्र मिश्रा कृष्ण चंद्र उपाध्याय रामबरन पांडे विमल कुमार मिश्रा अजय मिश्रा सत्य प्रकाश मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए बैठक का संचालन घनश्याम मिश्र ने किया व आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद दीया वरिष्ठ पत्रकार राजीव मिश्र ने धन्यवाद दिया आगामी बैठक 18 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित किया गया।