गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : बांसी रोडवेज पर हुये अतिक्रमण को हटाने की मांग

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। अवैध अतिक्रमण के कारण जल निकासी की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होता जा रहा है। माले मुफ्त दिले बेरहम के सूत्र को अंगीकार करते हुए जहां भी जो पाया कब्जा जमाकर बैठ गया। कब्जे से आम नागरिकों को हल्की सी बरसात में नर्क का सामना करना पड़ रहा है। कब्जे हटाए जाने को लेकर बांसी नगर के कांग्रेसी नेता हरिशंकर चौरसिया द्वारा सोमवार 30 सितंबर को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल निकासी के रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई है। अपने पत्र में लिखा कि बांसी रोडवेज से सटे मुख्य नाले के ऊपर तमाम अराजक तत्वों द्वारा अवैध रुप से स्थायी कब्जा कर लेने की वजह से नगर के तमाम वार्डों सहित कोतवाली मुख्य मार्ग जिससे होकर कोतवाली, सरकारी अस्पताल, कन्या बालिका विद्यालय (जी०जी०आई०सी०), एल० आई० सी० व एस० बी० आई० बैंक व मुख्य मार्ग का आवागमन हल्की सी बरसात में भी जल निकासी न होने की वजह से व कोतवाली रोड के तमाम दुकानों में जल जमाव की वजह से पानी भर जाने से काफी क्षति भी होती है जलभराव की वजह से काफी दुर्घटनायें भी घटित होती रहती हैं व दुकानदारों का सामान भी नुकसान होता है। उल्लेखनीय है कि पूर्व उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा सीमांकन कराके सम्मन भेजा जा चुका है।इस बारे में हरिशंकर चौरसिया ने कहा कि अतिक्रमण तो हटेगा चाहे मुझे कोर्ट तक ही क्यों न जाना पड़े।

Related Articles

Back to top button