सिद्धार्थनगर : सांसद ने किया सिद्धार्थनगर में खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करने कि मांग
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में नियम 377 के तहत अपने संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर में खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करने कि मांग किए। सांसद ने कहा कि लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थितियों के आधार पर नीति आयोग द्वारा 112 आकांक्षी जिलों में सिद्धार्थनगर की पहचान की गई है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने निर्वाचन क्षेत्र में समृद्धि और आर्थिक विकास लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। जगदंबिका पाल ने कहा कि हाल ही में, प्रधानमंत्री की दृष्टि और दिशा के तहत, उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया था, जहां बड़ी संख्या में उत्साही खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने संबंधित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके दिखाया। इस बात का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर खेल महोत्सव के दौरान खिलाड़ियों द्वारा जिले में एक खेलो इंडिया केंद्र कि मांग किया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए मैं आपके माध्यम से सरकार से अनुरोध करता हूं कि सिद्धार्थनगर जिले में खेलो केंद्र स्थापित करने कि कृपा करे और इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त संख्या में कोच और प्रशिक्षक भी नियुक्त करें। उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि मोदी कि सरकार ने अगस्त 2023 तक पूरे देश में 1000 खेलो केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी राह पर मैं सिद्धार्थनगर में खेलो केंद्र स्थापित करने कि मांग करता हुं।