उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर बैठक सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सिद्धार्थनगर पब्लिक स्कूल, करौदा मसिना में सम्पन्न हुआ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम पाली में 296 पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण होना था जिसमें 10 कार्मिक अनुपस्थित थे। दूसरे दिन के प्रथम पाली में प्रशिक्षण देने के पश्चात मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण समाप्त हुआ। अनुपस्थित कार्मिक विरूद्ध कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया। इस अवसर पर पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, सी0 डी0 पी0 ओ0 अरशद आदि उपस्थित थें।