सिद्धार्थनगर : बच्चों को प्रतिभावान बनाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने का दिया निर्देश
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन के सुचारू रूप से होने, शिक्षकों, कर्मियों और बच्चों की उपस्थिति समेत अन्य कई बिंदुओं की हकीकत जानने के लिए बस्ती मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री ओम प्रकाश मिश्र ने जिले के कई माध्यमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों, कर्मियों को कर्तव्य एवं दायित्व का बोध कराया। भविष्य में विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए बच्चों को प्रतिभावान बनाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने का निर्देश दिया। बस्ती मंडल के जेडी ओम प्रकाश मिश्र ने तिलक इंटर कॉलेज बांसी का औचक निरीक्षण किया। जहां बच्चों की प्रार्थना हो रही थी। प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र मिश्र समेत सभी शिक्षक, कर्मी उपस्थित पाए गए। बच्चों की संख्या भी संतोषजनक मिली। छीआईओएस श्री सोमारू प्रधान के साथ जेडी ने जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई में निरीक्षण के दौरान बच्चों की संख्या काफी कम मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए भविष्य में नामांकन बढ़ाने के साथ ही शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेइया में निरीक्षण के दौरान कक्षा कक्ष में पहुंचकर बच्चों से संवाद किया। उन्होंने छात्रों से सवाल भी किए। बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज बर्डपुर के निरीक्षण में सभी उपस्थित पाए गए। नेहरू इंटर कॉलेज ककरहवा, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ का भी औचक निरीक्षण किया। कुछ विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों को भी देखा। उन्होंने गुणवत्तापरक कार्य कराने के भी निर्देश दिए। जीआईसी नौगढ़ में प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव और जिविनि कार्यालय परिसर में जिविनि सोमारू प्रधान की मौजूदगी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा भी लगाया। जेडी ने सभी स्कूलों में शिक्षकों और कर्मियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने कर्तव्य एवं दायित्व का बोध कराते हुए बच्चों को प्रतिभान बनाते हुए स्वयं में शैक्षणिक गतिविधियों में निखार लाने के लिए प्रेरित किया।