उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : पी एम के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा पर निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विधानसभा 292 गैसड़ी के ग्राम पंचायत रमनगरा में निरूशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, कैम्प में 186 मोतियाबिंद मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया, मोतियाबिंद से प्रभावित 10 मरीजों का निरूशुल्क आपरेशन देवी पाटन नेत्र चिकित्सालय झारखंडी बलरामपुर के नेत्र चिकित्सक डा.के.ए.द्विवेदी द्वारा किया गया।नेत्र शिविर का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता राम कृपाल शुक्ल ष् गुरु जीष्,सहयोगी प्रधान चिरेबसना छोटकाऊ शुक्ल,अमरनाथ मिश्र,युवा समाजसेवी के द्वारा किया गया।