सिद्धार्थनगर : चुनावी पिच तैयार, प्रत्याशियों की होने लगी बौछार
कर्सर...................इन्सर्ट-भाजपा में दिख रहे प्रत्याशियों के सर्वाधिक दावेदार
दिलीप श्रीवास्तव/दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। नगर निकाय चुनावों के लिए आरक्षण की सूची जारी होते ही प्रत्याशियों ने सिंबल के लिए भाग दौड़ शुरू कर दिया है डुमरियागंज नगर पंचायत की सीट सामान्य महिला होने की वजह से जहाँ कुछ प्रत्याशियों में खुशी की लहर है तो पिछडी सीट की आस लगाए कई दावेदारों के उम्मीदों पर पानी भी फिर गया है टिकटों के लिए जारी इस जोर आजमाइश में एक बार फिर प्रत्याशियों की आस्था बदलते हुए देखा जा सकता है राजनीति के पिच पर पिछले कई वर्षों से सपा के लिए बैटिंग कर रहे अतीकुर्रहमान ने निकाय चुनाव के कुछ समय पहले ही बसपा ज्वाइन कर लिया और बसपा की तरफ से प्रबल उम्मीदवार के रूप में सामने आये, लेकिन सूत्रों की माने तो एक और पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी जल्द ही बजापा की सदस्यता लेकर।
अतीकुर्रहमान के खेल को बिगाड़ सकते हैँ कुछ इसी तरह बसपा से चुनाव जीते वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष ज़फर अहमद का विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से मोह भंग हुआ और उन्होंने सपा ज्वाइन कर लिया माना जा रहा है कि कुछ ही समय में होने जा रहे निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से ही सही लेकिन वही सपा की तरफ से लड़ते हुए दिख सकते हैँ टिकटों को लेकर सबसे दिलचस्प मुकाबला भाजपा में देखने को मिल रहा है जहाँ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में उम्मीदवारों की फ़ौज दिखाई पड़ रही है जहाँ एक तरफ विपरीत परिस्थितियों में भी डुमरियागंज नगर पंचायत की पहली अध्यक्ष होने का गौरव हासिल करने वाली भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरि की पत्नी बीना अग्रहरि हैँ तो वहीँ दूसरी तरफ भाजपा महिला विंग की उपाध्यक्ष और लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहीँ तेज तर्रार माधुरी सोनी और भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक अग्रहरि की पत्नी बीना देवी समेत कई अन्य दावेदार भी टिकट के लिए पार्टी के चक्कर काट रहे हैँ इस मामले में कांग्रेस के प्रत्याशी को सबसे सेफ जोन में कहा जा सकता है जहाँ ना तो टिकट के लिए मारा मारी दिखाई दे रही है और ना ही किसी तरह की राजनीति माना जा रहा है कि पहले नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली अशोक गुप्ता की पत्नी मीना देवी ही कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी आम आदमी पार्टी समेत कई अन्य पार्टियां जहाँ अपने अपने प्रत्याशियों की तलाश में हैँ तो वहीँ इस बार डुमरियागंज में मुख्य मुकाबला सपा, बसपा और भाजपा के साथ त्रिकोणीय होता हुआ दिखाई दे रहा है बताते चलें डुमरियागंज नगर पंचायत में अब तक दो बार चुनाव हुआ है जिसमें इस सीट पर एक बार भाजपा और दूसरी बार बसपा के उम्मीदवार नगर पंचायत अध्यक्ष बन चुके हैँ।