बस्ती : बस्ती में मुठभेड़: पुलिस की घेराबंदी में फंसा लूट का आरोपी, पैर में लगी गोली

दैनिक बुद्ध का संदेश,हिन्दी समाचार-पत्र
बस्ती : बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में बुधवार को भोर में करीब चार बजे मुंडेरवा–महादेवा रोड पर पुलिस मुठभेड़ में गोकशी और लूट में वांछित शातिर बदमाश साहबे आलम गोली लगने से घायल हो गया। वहीं बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा सत्येंद्र कुमार बाल-बाल बच गए। गोली उनके बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी।
लालगंज थाना क्षेत्र से गोकशी और मुंडेरवा थाना क्षेत्र से लूट सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे में वांछित बदमाश साहबे आलम के आने की सूचना पर नारकोटिक्स, मुंडेरवा और लालगंज थाना पुलिस टीम ने मुंडेरवा–महादेवा रोड पर घेराबंदी की। भोर में करीब चार रोकने पर एक बाइक सवार युवक भागने लगा। घेराबंदी करने पर फायरिंग करने लगा। एक गोली मुंडेरवा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुंवर के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। जवाबी फायरिंग में बदमाश साहबे आलम के पैर में गोली लगी। बाइक समेत वह नीचे गिर पड़ा। तलाशी के दौरान एक तमंचा वह अन्य सामान बरामद हुआ। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।