गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बाराबंकी : अत्यधिक वर्षा होने से किसान का घर गिरा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बाराबंकी। तहसील क्षेत्र में जोरदार हुई बारिश के चलते एक ओर जहां किसान परेशान है वहीं पर कच्चे मकान में रहने वाले लोगों की मुसीबतें बढी अभी तक घरों मे भरा रामनगर बाराबंकी। तहसील क्षेत्र में जोरदार हुई बारिश के चलते एक ओर जहां किसान परेशान है वहीं पर कच्चे मकान में रहने वाले लोगों की मुसीबतें बढी अभी तक घरों मे भरा हुआ पानी पूर्णतया नहीं निकल पाया है।ज्ञात हो कि बीते 11 सितंबर को जोरदार बारिश से कच्चे मकानों को काफी नुकसान हुआ कई गांवो के संपर्क मार्ग भी कट गए जिससे आवागमन बाधित हो गया इसका खामियाजा किसान गरीब परिवार स्कूली बच्चे भुगत रहे हैं

किसानों की तैयार फसलें धान गन्ना व सब्जी पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। किशुनपुर सेमराय मार्ग पानी के तेज बहाव में कट जाने की वजह से लगभग एक दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन बाधित है तथा इन सभी गांवो के बच्चों का स्कूल आना भी दूभर है वही अमोली कला निवासी इंद्रेश कुमार दीक्षित का कच्चा मकान भरभरा कर गिर जाने से उनके रहने के लिए तिरपाल के अलावा और कोई व्यवस्था नहीं है। गनीमत तो यह रही की कोई जन् नहीं हुई। अब क्षेत्रीय जनता संबंधित अधिकारियों से आस लगाए बैठी है।हुआ पानी पूर्णतया नहीं निकल पाया है।ज्ञात हो कि बीते 11 सितंबर को जोरदार बारिश से कच्चे मकानों को काफी नुकसान हुआ कई गांवो के संपर्क मार्ग भी कट गए जिससे आवागमन बाधित हो गया इसका खामियाजा किसान गरीब परिवार स्कूली बच्चे भुगत रहे हैं किसानों की तैयार फसलें धान गन्ना व सब्जी पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। किशुनपुर सेमराय मार्ग पानी के तेज बहाव में कट जाने की वजह से लगभग एक दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन बाधित है तथा इन सभी गांवो के बच्चों का स्कूल आना भी दूभर है वही अमोली कला निवासी इंद्रेश कुमार दीक्षित का कच्चा मकान भरभरा कर गिर जाने से उनके रहने के लिए तिरपाल के अलावा और कोई व्यवस्था नहीं है। गनीमत तो यह रही की कोई जन् नहीं हुई। अब क्षेत्रीय जनता संबंधित अधिकारियों से आस लगाए बैठी है।

Related Articles

Back to top button