गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

25 लेखपालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का जिलाधिकारी बहराइच ने दिया आदेश

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने 25 लेखपालों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों में अनियमितता सामने आने के बाद विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती में लेखपालों ने ज्यादा आय वालों का भी ईडब्ल्यूएस का प्रमाणपत्र जारी करा दिया था. इस पर डीएम ने चिह्नित 25 लेखपालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई 15 दिनों के अंदर करनी होगी. लेखपालों पर कार्रवाई करने में हीलाहवाली बरतने वाले ैक्ड पर कार्रवाई हो सकती है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की थी. गलत तरीके से भारी मात्रा में आय व निवास प्रमाण पत्र बनाए गए थे. असत्य पाए गए सभी आय व निवास प्रमाण पत्र निरस्त किए गए हैं।
जिले के 25 लेखपालों के विरूद्ध होगी विभागीय कार्रवाई
आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया जैसे संवेदनशील कार्य हेतु जनपद की विभिन्न तहसीलों से निर्गत किये गये आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों में सम्बन्धित लेखपालों के स्तर से बरती गई लापरवाही व शिथिलता का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद के 25 लेखपालों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। डीएम मोनिका रानी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि दोषी लेखपालों के विरूद्ध 15 दिवस में विभागीय कार्यवाही पूर्ण करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएं, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी. डीएम ने बताया कि जांच में असत्य पाये गये समस्त आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों को पोर्टल से निरस्त कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!