बहराइच : बच्चों में छिपी हैं असीम प्रतिभाएं-कमलेश मिश्रा बीईओ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बीआरसी विशेश्वरगंज पर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के तीन तीन छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रारंभिक परीक्षा के उपरांत मेरिट के आधार पर चयनित 28 छात्रों की पुनः मुख्य परीक्षा आयोजित हुई जिसमें मेरिट के आधार पर पांच छात्रों का चयन जिले स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता हेतु किया गया जो जिले स्तर पर विज्ञान से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन करेंगे।खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा ने क्विज प्रतियोगिता में चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्खा रामपुर की छात्रा अंजली देवी, रघुरामपुर की अनुष्का शुक्ला, रानीपुर तिलक के छात्र ऋतिक शुक्ला, कुशभौना के प्रेम प्रकाश गुप्ता तथा सेमरा की छात्रा माही सिंह को प्रमाण पत्र ट्रॉफी व स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया।
उन्होंने चयनित छात्रों व उनके शिक्षकों की सराहना करते हुये कहा कि चयनित बच्चों के विद्यालयों में संचालित हो रहे विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में तीन-तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि विज्ञान मॉडल तैयार करने हेतु भेजी जाएगी। कमलेश मिश्र ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन न्याय पंचायत एवं विकासखंड स्तर पर कराया जाएगा जिससे छात्रों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिल सके। कार्यक्रम का संचालन जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डायट मेंटर दशरथ यादव,ए0 आर0 पी विजय प्रताप सिंह,दिवाकर पाण्डेय,रमेश पाठक, संतोष कुमार सिंह सहित शिक्षक उमाकांत तिवारी, अमित मिश्रा, राजीव त्रिपाठी, राम मूर्ति शुक्ला, प्रतिभा गुप्ता, प्रभुता अवस्थी, रश्मि मिश्रा, विमल त्रिपाठी, शशि यादव, अरविंद शुक्ला, मंगल सिंह कुशवाहा, अतुल मिश्रा, अतुल सिंह, अरुण यादव, मदन सिंह, विवेक मिश्र, धनञ्जय सिंह, प्रदीप मौर्य आदि मौजूद रहे।