सिद्धार्थनगर : दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह हुआ सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का सन्देश
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। जिले के विकास क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय सूर्यकुडिया में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता नीतीश कुमार पाण्डेय ने खिलाड़ियों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्तरोत्तर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। दो दिवसीय कार्यक्रम में वालीबाल के रोमांचक मुकाबले में पूर्व माध्यमिक विद्यायल देवरा चौधरी प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर द्वितीय, कबड्डी बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा प्रथम बूडा द्वितीय, बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी द्वितीय स्थान हासिल किया। खो-खो बालक तथा बालिका दोनों वर्ग प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय सूर्यकुडिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत लोक नृत्य में महाराजगंज। पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय काशीपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा की कुमारी रेखा चौंपियन रही। सभी प्रतिभागी को खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सफल कार्यक्रम के लिए सभी शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। उक्त अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र, आशीष कुमार सिंह, इश्तियाक अहमद, महेश कुमार, साधू शरण चौहान, बलवन्त चौधरी, अब्दुल अजीज, शमशुल हक, अभिषेक यादव, शब्बीर अनवर अंसारी, सालिक राम चौधरी, विजय चौधरी, महीउद्दीन, विजय लक्ष्मी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।