गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर

रामपुर : आधार कार्ड अपडेट के नाम पर गरीबों का शोषण

दैनिक बुद्ध का संदेश
शाहबाद/रामपुर। आधार कार्ड केंद्र प्रभारियों द्वारा गरीबों का शोषण किया जा रहा है। एक तरफ आधार कार्ड केंद्र कम होने की वजह से जनता परेशान हो रही है तो दूसरी तरफ उनकी मजबूरियो का फायदा उठाकर उनसे मोटी रकम वसूल की जा रही है। मामला शाहबाद क्षेत्र के ग्राम कुप का है। जहां बिर्जन सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों से एक व्यक्ति बाहर से आया हुआ है जिसके द्वारा गांव में ही एक व्यक्ति के निजी मकान में आधार कार्ड सिस्टम लगाकर आधार अपडेट की प्रक्रिया की जा रही है। जब परिजन आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए जाते हैं तो एक बच्चे पर ₹300 मांगे जाते हैं विरोध करने पर आधार कार्ड अपडेट नहीं किए जाते हैं ।

गांव निवासी लोगों ने इसकी सूचना जब पत्रकारों को दी तो केंद्र प्रभारी सारा सिस्टम लेकर मौके से फरार हो गया । इस मामले को लेकर शाहबाद एसडीएम सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया आधार कार्ड केंद्र प्रभारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानो तो रामपुर में लगातार आधार अपडेट के नाम पर गरीबों का शोषण किया जा रहा है आधार कार्ड अपडेट उपभोक्ता सुबह 4ः00 बजे से लेकर घंटों तक लाइन में खड़े रहते हैं जिसके दौरान कुछ लोगों का नंबर अपडेट के लिए आ जाता है तो कुछ लोग रह जाते हैं यह प्रक्रिया प्रतिदिन चलती रहती है जिससे गरीब लोग परेशान होने पर मजबूर है।

Related Articles

Back to top button