सिद्धार्थनगर : आमजन की समस्यायों को लेकर डीएम से मिले शोहरतगढ़ विधायक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। बढ़नी नगर पंचायत के मुडिला (अम्बेडकर नगर) वार्ड नंबर-1और 2 में निर्माणाधीन रेलवे वॉशिंग पिट के दीवार के अधीन स्थानीय लोगों के घरों का दरवाज़ा आ जाने से उन्हें घर से निकलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर बढ़नी नगरवासियों ने स्थानीय विधायक विनय वर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की।
विधायक विनय वर्मा ने बताया कि बढ़नी से आये शिकायतकर्ताओं के साथ ज़िलाधिकारी आवास पर उनसे मिलकर समस्याओं को अवगत कराया, जिस पर ज़िलाधिकारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए एसडीएम प्रदीप यादव को फोन कर उक्त विषय हेतु स्थानीय लोगों के बाधित आवागमन की समस्या को दूर करने साथ ही निर्माण कार्य को तत्काल रोकने को निर्देशित किया है। त्वरित कार्यवाही को लेकर उन्होंने ज़िलाधिकारी संजीव रंजन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। साथ ही यह भी कहा कि क्षेत्र में जन समस्याओं के निवारण तथा जनहित में लाभदायक कार्यों के प्रति यह सजगता अनवरत जारी रहेगी।