भीषण सड़क हादसा तीन की मौत परिजनों में मचा कोहराम
गोण्डा। घर से मजदूरी के लिए निकले बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि एक युवक ने जिला अस्पताल में इलाज शुरु होने के कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। घर पर सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं। यूपी के गोंडा जिले के मनकापुर कस्बा के बिहटा हलबल के रहने वाले छेदीलाल उर्फ अशोक और राघवेंद्र तथा जोगापुर के मजरा हतवा गांव निवासी सूबेदार तीनों लोग राजगीर का काम करते थे। अपने घर से सुबह एक बाइक पर सवार होकर तीनों युवक गोंडा आ रहे थे। गोंडा शहर के करीब कमल पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस भीषण दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल सूबेदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान सूबेदार ने कुछ ही मिनट में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मनकापुर बीटा हर्बल के रहने वाले छेदीलाल उर्फ अशोक कुमार और राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि सूबेदार ने इलाज शुरू होने के बाद कुछ ही घंटे में दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दिया था। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाई कर रही है। मृतकों में दो सगे भाई शामिल है। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बाक्स…………..दो मौत एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
उप निरीक्षक अरविंद यादव ने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने छेदीलाल उर्फ अशोक कुमार और राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सूबेदार का इलाज चल रहा था। अभी इलाज के दौरान सूबेदार की भी मौत हो गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। वह मौके पर पहुंच गये है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाई की जा रही है। अभी जो पता चला है। तीनों राजगीर का काम करते थे। बस स्टॉप के पास किसी का मकान बना रहे थे। किस वाहन ने ठोकर मारी है। इसका अभी पता नहीं चल सका है।