गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल रात के अंधेरे में हो रहा है इलाज

दैनिक बुद्ध का संदेश
इटवा/सिद्धार्थनगर। एक तरफ सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पानी की तरह पैसा बहा रही है सुविधाओं के नाम पर तो वही इटवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल है डिलीवरी कराने आई महिलाओं का इलाज रात के अंधेरे में किया जा रहा है। जब की जनरेटर की सुविधा भी है फिर भी नहीं चलाया जा रहा है भीषण गर्मी में डॉक्टर समीना रात के अंधेरे में मोबाइल जलाकर इलाज कर रही हैं। यह इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल है।नाम न छापने के शर्त पर मरीजो के घर वाले बता रहे हैं।की परिवार को लेकर हम इटवा सी,एच,सी पर आऐ है। लेकिन रात का समय होने के कारण बिजली नही है ऐसे मे डाक्टर समीना मोबाइल की टार्च जलाकर सूई लगा रही है जब की इटवा सबसे बड़ा अस्पताल है। लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नही है। हमारे जिले के जिलाधिकारी अचानक हर अस्पताल पर पहुंच रहे है।एक बार रात मे इटवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर देखें क्या हाल है जो की यह जांच का विषय है।

Related Articles

Back to top button