खजनी : प्रशासन की देखरेख में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई संपन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
खजनी,गोरखपुर। विकासखंड खजनी के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक विकासखंड परिसर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने प्रस्ताव व अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं पर चर्चा किया, ज्ञातव्य हो पिछले महीने की बैठक में कुछ अराजक तत्वों द्वारा भद्दी गालियां एवं असलहा का प्रदर्शन किया गया था।
जिसके कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था। आज उसी के क्रम में आज विकासखंड परिसर में बैठक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न हुई जिसकी देखरेख स्वयं क्षेत्राधिकारी खजनी के नेतृत्व में प्रत्येक व्यक्ति का आई कार्ड चेक करने के बाद ही विकास परिसर में आने की अनुमति दिया जाता था। कोई भी अराजक तत्व माहौल ना बिगड़ने पाए जिसके कारण खजनी सर्किल की पूरी पुलिस मुस्तैद थी। बैठक सकुशल संपन्न हुआ बैठक में खंड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्रा, थानाध्यक्ष खजनी सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष सिकरीगंज मनीष कुमार यादव, थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट संदीप यादव व विकासखंड खजनी के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे।