डुमरियागंज: दिल्ली मॉडल पर होगा उत्तर प्रदेश का विकास
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी इमरान लतीफ़ ने डुमरियागंज के बैदौला में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया।
अपने समर्थकों के साथ मौजूद इमरान लतीफ़ ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात किया जिसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर अपने आपको मज़बूत बना रही है और दमदारी से चुनाव लड़ेंगी द्यउन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ना महिलाएं सुरक्षित हैँ, ना बेरोजगारों के लिए नौकरी है और ना ही सड़क और स्वास्थ्य के मामले में स्थिति सही है हम दिल्ली मॉडल पर चुनाव लड़ेंगे, जिस तरह हमने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और महिलाओं के लिए यात्रा फ्री करके दिखाया है हम उसी मॉडल पर उत्तर प्रदेश का विकास करेंगे। आगे उन्होंने डुमरियागंज विधानसभा के बारे में बोलते हुए कहा कि डुमरियागंज में नफरत की राजनीति की जा रही है और सड़कों का सिर्फ शिलान्यास हो रहा है विकास के नाम पर एक ढेला तक नहीं रखा गया है। यदि डुमरियागंज से हमें मौका मिला तो हम नफरत की राजनीति खत्म करके मोहब्बत की राजनीति करेंगे और दिल्ली की तरह विकास करके दिखाएंगे।