गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : हसनी गांव में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय का बदला स्वरूप

दैनिक बुद्ध का सन्देश
रुधौली/बस्ती। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत हसनी गांव के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कमपोजिट प्राथमिक विद्यालय का बदला गया काया कल्प आपको बताते चले मीडिया टीम द्वारा पड़ताल किया गया तो विद्यालय का सौंदर्य तस्वीर देखकर ऐसा लगा की हर ग्राम पंचायत मे इस तरह सुविधा होनी चाहिए विद्यालय के नौनीहाल बच्चों ने मीडिया टीम को बताया की इस विद्यालय की अच्छी व्यवस्था हमारे यहां ग्राम प्रधान द्वारा कराई गई मिली जानकरी के अनुसार जब प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष मिश्रा उर्फ़ सोनू मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया की मैं भी इसी विद्यालय से मैंने अपनी पढ़ाई की शुरुआत सन 1985 मे किया था।

तब सुचारु रूप से वह व्यवस्था नहीं थी लेकिन जब मैं आज इस काबिल बना हूँ तो इस विद्यालय मे हर वो सुबधा हो जो शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों मिलनी चाहिए ऐसी स्तिथि कोई देखते हम हर वो प्रयास करने लिए तत्पर है जो विद्यालय मे हर व्यवस्था रहे और नौनीहाल बच्चों का भविष्य उज्जवल रहे।

Related Articles

Back to top button