सिद्धार्थनगर : शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में बेसिक शिक्षा विभाग और सम्पर्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अंग्रेजी माध्यम परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य राम मूरत ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा की कोविड के कारण जो शैक्षिक क्षति हुई है उसकी प्रतिपूर्ति में अंग्रेजी किट का कुशलतम प्रयोग उन्हें कक्षानुरुप दक्षताएं प्राप्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगा।
उक्त प्रशिक्षण में अंग्रेजी माध्यम परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रति विद्यालय दो शिक्षक को 30 दिसंबर 2022 तक कुल छरू बैचों में सम्पर्क फाउंडेशन के संदर्भदाताओं द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर प्रशिक्षण प्रभारी फुरकान अहमद, डायट के प्रवक्ता अनुराग कुमार श्रीवास्तव, मो यूनुस, सतीश कुमार धवन, महेंद्र कुमार यादव, पंकज कुमार, अनिल कुमार बिंद, सरोज सिंह, एच पी पी आई के सदस्यगण आदि मौजूद रहे।