बांसी ; प्रमुख ने की सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत
दैनिक बु़द्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील व मिठवल क्षेत्र के राजस्व ग्राम पैड़ी बुजुर्ग से ग्राम धवर के समीप ट्रांसफार्मर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क के खराब गुणवत्ता की खामी की शिकायत ब्लॉक प्रमुख निशा चौधरी ने अधिशासी अभियंता से की है।
उक्त बाबत अधिशासी अभियंता को बीते 3 अप्रैल को भेजे शिकायती पत्र में प्रमुख चौधरी ने कहा है कि पैड़ी बुजुर्ग से ग्राम धवर के किनारे लगे ट्रांसफार्मर तक पौने 4 मीटर चौड़ी बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि आगे आगे सड़क बन रही है और पीछे पीछे पीछे सड़क पर हरी-भरी घास उगती जा रही है। सड़क को अपने गांव से जुड़ा हुआ बताते हुए उन्होंने कहा है कि सड़क में ना तो मानक के अनुसार मोटाई ऊंचाई है और ना ही मानक के अनुसार तारकोल आदि का उपयोग हो रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र के साथ 50 स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर वाला एक महजरनामा भी संलग्न किया है। चौधरी ने अधिशासी अभियंता से स्वयं निरीक्षण कर मानक के अनुसार सड़क को ठीक कराने अथवा की स्थिति में भुगतान तब तक रोके जाने की मांग की है जब तक कि ठेकेदार सड़क को मानक के अनुसार सही ना करा दें।