महराजगंज : शबे ए बरात व होली पर्व को लेकर बहुआर चौकी परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
महराजगंज। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत आदर्श पुलिस चौकी बहुआर परिसर में होली और शब ए बारात को लेकर क्षेत्राधिकारी निचलौल तथा थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। सोमवार सुबह 10.00 बजे आयोजित इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्य बली मौर्य ने कहा कि होलिका दहन का स्थान पहले ही चिन्हित कर लिया गया है। नई परंपरा की शुरुआत न करे।
जिससे त्यौहार मनाने में व्यवधान उत्पन्न हो। कहीं कोई समस्या होती है तो उसे तत्काल प्रसाशन को अवगत कराएं। क्षेत्राधिकारी ने कहा होली व शब ए बारात त्यौहार आपसी सौहार्दपूर्ण और शांति माहौल में मनाये त्योहारों में खलल डालने वालों की खैर नहीं होगी। अगर कोई मना करे तो उसके ऊपर जबरन रंग न डालें। उधम मचाने वालों पर कड़ी से कड़ी नजर रखी जाएगी। थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता ने कहा कि होली व शब ए बारात त्यौहार हिंदू मुस्लिम भाईचारे का त्योहार है इसे हंसी खुशी मनाना चाहिए इससे समाज में भाईचारा भी कायम होता है। इसी के साथ नई परंपरा की शुरुआत तथा डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान ग्राम प्रधान शोनकेसा देवी, रामप्रवेश, नरसिंह यादव, विनय पटेल, रामदरश शर्मा, सद्दाम हुसैन, अंबरीश तिवारी, श्यामसुंदर गुप्ता, उमाशंकर पाल, सोनू मद्धेशिया, बृजेश जायसवाल, गुड्डू खान, जब्बार शेख, अजीज मास्टर, खजांची शर्मा, सद्दाम हुसैन, संजय मद्धेशिया, परवेज अजीजी कारी अजमत, तथा चौकी के जवान दिनेश सिंह, योगेंद्र सिंह, अजीत कुमार सिंह, अजीत शाही, बृजेश यादव, प्रमोद यादव, सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग इस बैठक में मौजूद रहे।