सिद्धार्थनगर : 58वें शहादत दिवस पर परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को दी गयी श्रद्धांजलि
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने स्थित युवा पत्रकार प्रेसक्लब उ0प्र0 के शोहरतगढ़़ कार्यालय रविवार को परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का 58वें शहादत दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद दिवस कार्यक्रम में सरताज आलम ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद ने युद्ध में शहीद होने से पहले पाकिस्तानी सेना के आठ पैटन टैंको को नष्ट कर लड़ाई का रुख पलट दिया था।
पाकिस्तान को भागना पड़ा था और इस तरह से भारतीय सेना को विजय मिली थी। वहीं शहीद दिवस कार्यक्रम में मुश्तन शेरुल्लाह, चन्दन श्रीवास्तव, कमलेश मिश्रा, संजय मिश्रा, शिवरतन कन्नौजिया, धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, सुशील खेतान, विष्णु जायसवाल, चन्दन वर्मा, निसार अहमद चौधरी, लवकुश सैनी, फखरे आलम राईन, गुलाम अहमद, शनि खान, वाहिद खान, गोपाल गुप्ता, जगदीश सिंह उर्फ छोटू आदि लोग उपस्थित रहें।