उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
विधायक-प्रशस्ति …………………..कविता……………………..
श्री विनय वर्मा में निहित गुण, नाम के अनुसार है
सब के सहायक यह विधायक, विनय के आगार हैं।
जन प्रिय, सुलभ सब के लिए इनका मृदुल व्यवहार है
पिछड़े हुए निज क्षेत्र के ये प्रगति के अवतार हैं।
जन-जन के सपनों को विनय जी कर रहे साकार हैं
राजा रहे या रंक सब का, निमंत्रण स्वीकार है।
आकर यहाँ पर आप ने की कृपा अपरम्पार है,
इन के लिए ज्ञापित हमारा, हृदय से आभार है।
17/08/2022 (डॉ० आशुतोष सिंह) आदर्श टीचर्स कालोनी शोहरतगढ़, सिवनगर