गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

उसकाबाजार : प्रशिक्षण से सक्रिय होंगी प्रबंध समितियां


दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसकाबाजार,सिद्धार्थनगर। विकास खंड उसका बाजार अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के अध्यक्ष व सचिव को प्रशिक्षण मिलने के बाद इनकी सक्रियता बढ़ेगी। यह जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने रविवार को दिया। बीइओ ने कहा क़ि जन पहल अंतर्गत सभी एसएमसी के अध्यक्ष व सचिव का दो बैच में एक दिवसीय प्रशिक्षण इस सप्ताह पूर्ण किया गया।

प्रशिक्षण के संबंध में बीइओ ने कहा क़ि निरूशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनयम अंतर्गत समुदाय एवं माता-पिता को ये अवसर प्राप्त है कि अपने बच्चों के लिए विद्यालय प्रबंध समिति में शामिल होकर विद्यालयों में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करें। प्रबंध समिति एवं स्थानीय प्राधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। दोनों आपसी समन्वय से किस तरह विद्यालय के विकास में कार्य करें, इस विषय पर सभी जानकारियां प्रशिक्षण के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। कहा कि विद्यालय विकास योजना में अध्यक्ष व सचिव दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विद्यालय के विकास, नामांकन, भौतिक संसाधन सभी बिंदुओं पर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रशिक्षण में जो जानकारियां मिले, उसे सभी लोग विद्यालय के विकास एवं शैक्षिक कार्य में लगाएं, जिससे प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण हो सके। कहा क़ि वर्तमान में विद्यालयों में नामांकन चल रहा है इसमें भी प्रबंध समिति के सदस्य अभिभावकों से संपर्क करके नामांकन बढ़ाने का कार्य करें। प्रशिक्षक के रुप में बालजीत कुमार, बालमुकुन्द व मनोज कुमार की भूमिकाः सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button