सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र से अपराधी को अपने साथ ले गयी महाराष्ट्र पुलिस
कर्सर.................घटना में प्रयुक्त वाहन को अपने साथ ले गयी महराष्ट्र पुलिस, आरोपी को पकड़ने के लिए शोहरतगढ़ में 4 दिन से जाल विछाई थी महाराष्ट्र पुलिस
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। महराष्ट्र के शाहपुर थाना सहित दर्ज अन्य 5 मुकदमें के आरोपी को शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र से पकड़ने आयी महराष्ट्र पुलिस के साथ एसटीएफ यूनिट गोरखपुर व स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है। शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के धनौरा मुस्तहकम निवासी खुर्शीद पुत्र अब्दुल हामिद शेख व अशरफ पुत्र हामिद शेख को प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में गठित टीम ने घर से उठाकर शोहरतगढ़ थाने लाई और अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।
मामले की जानकारों की माने तो आरोपियों ने महराष्ट्र में टोल प्लाजा चेकिंग के दौरान वाहन रुकवाते समय उसने 3 पुलिस कर्मियों को चोटहिल भी किया था, जिससें वह महराष्ट्र पुलिस व क्राइम ब्रांच की आंखों की किरकिरी बन गया था, यही कारण रहा कि महराष्ट्र पुलिस उसके घर तक आ पहुँची और गिरफ्तार कर उसे अपने साथ महराष्ट्र ले गयी। गिरफ्तार के बाद शोहरतगढ़ थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एसटीएफ इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह द्वारा इस बात की सूचना दी गयी कि मुंबई से कुछ अपराधी अपराध करके शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के धनौरा मुस्तहकम में रह रहे है, जिनकी गिरफ्तारी करनी है, जिसका संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश दूबे की अगुवाई में एक टीम गठित की गई और दविस देकर उन्हें घर से गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन एम०एच० 15 ए०एस० 2750 सहित अपराधियों के विरुद्ध क़ानूनी की जा रही है। इस दौरान इंसपेक्टर जय प्रकाश दूबे, एस.आई. मनोज कुमार दूबे, एस.आई. शेषनाथ यादव, सुनील दूबे, आदित्य यादव, महराष्ट्र पुलिस के विकास निकम, शशिकांत ताना पाटिल, पी. एन. रायु साहेब कुंजा केदार, पी.एन. विकास सनाप, पीसी कुनाल दिलीप राव भामले व एसटीएफ के सत्यप्रकाश सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, अभिलाष तिवारी आदि मौजूद रहे।