सिद्धार्थनगर: प्राशिसं का 14 सितंबर को बीआरसी पर धरने का ऐलान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यसमिति व ब्लॉक अध्यक्षए मंत्री की बैठक में सदस्यता अभियान सहित शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।
नगर स्थित एक होटल में शनिवार को हुई बैठक में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा क़ि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्रदेश नेतृत्व गंभीर है। संघर्ष के लिए तैयार रणनीति की चर्चा करते हुए कहा कि से संविलयन खत्म करनेए पदोन्नतिए आकांक्षी जनपदों से भी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करनेए जिले के अंदर ऐच्छिक स्थानांतरण करनेए उप्र शिक्षक सेवक अधिकरण विधेयक को लागू न करनेए राज्य कर्मचारी की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा व द्वितीय शनिवार क़ा अवकाश देनेए परिवार कल्याण भत्ता बहाल करने सहित विद्यालय के एक छत के नीचे कार्य करने वाले सभी शिक्षकोंए शिक्षामित्रोंए अनुदेशकों व रसोइयों से जुड़ी 21 मांगों को लेकर सात सितंबर को ट्विटर पर हैशटैग अभियान चलाया जाएगा। 14 सितंबर को प्रदेश के सभी बीआरसी पर शिक्षकोंए शिक्षामित्रोंए अनुदेशकों व रसोइयों द्वारा धरना दिया जाएगा। मांडलिक मंत्री योगेंद्र पांडेय ऩे कहा कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में जनपदीय प्रतिनिधि की उपस्थिति में सभी ब्लाक इकाई की बैठक कर संघर्ष को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार क़ी जाएगी। सभी पदाधिकारियों सहित सभी शिक्षकों को ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफार्म पर सक्रिय होना होगा। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए पदाधिकारियों को सक्रिय व समर्पित होकर प्रदेश नेतृत्व के संघर्ष अभियान को मजबूती प्रदान करना होगा। बैठक में गयानंद मिश्रए शैलेंद्र मिश्रएरूपेश सिंहएअभय श्रीवास्तवए चंद्रमणिए लालजी यादवए करुणेश मौर्यए सुधाकर मिश्रए इंद्रसेन सिंहए हरिशंकर सिंहए अशोक द्विवेदीए अरुण सिंहए राजकिशोरए कृष्णकुमार पांडेयए विजय प्रकाशए उमेश मिश्राएसुशील सिंहए प्रदीपए कमलाकान्त हरिश्चन्द्रए आदि मौजूद रहे।