उत्तर प्रदेशगोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़
गोला : एफ एल एन प्रशिक्षण भाषा और गणित शिक्षण में सहायक होगा – अरविंद कुमार
चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण सम्पन्न
गोला।प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक कौशल प्रशिक्षण सहायक होगा। नौ साल की उम्र तक के बच्चों को प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अपने विद्यालय में बच्चों को भाषा एवं गणित में निपुण बनाएंगे। यह प्रशिक्षण छात्रों को पाठों को समझाने, विचारों को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने और गणितीय अवधारणाओं को समझाने के लिए सहायक होगा जिसमें शिक्षक समूह में कार्य कराकर, प्रोजेक्ट कार्य , रोल प्ले , खेल मौखिक – लिखित प्रस्तुतिकरण करेंगे।उक्त बातें ब्लॉक संसाधन केंद्र गोला के सभागार में चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण के समापन सत्र को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी गोला अरविंद कुमार ने कही।
प्रशिक्षक ए आर पी गोला रामनयन शुक्ल ने कहा प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक अपने विद्यालयों को प्रशिक्षण में सीखें तरीके को अपनाकर भाषा और गणित में निपुण बनाएंगे। प्रशिक्षक ए आर पी विपिन मिश्र, हरिकेश बहादुर सिंह, अमित राय,शिव कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों से बच्चों को खेल – खेल में शिक्षण करने और शिक्षण की आधुनिक तकनीक को अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर वीरेंद्र राय, मालती देवी, विनोद सिंह, अखिलेस्वर मिश्र, संतोष सिंह, मनीष पाठक,प्रशांत दुबे, प्रदीप मिश्र, संजीव कुमार, संघ्या यादव, रंजीत कुमार , सुशील दुबे, संदीप दुबे, दिवाकर प्रसाद, राधिका देवी, विश्वनाथ, सुरेंद्र कुमार, सुमन, रामनिवास यादव, प्रतिभा त्रिपाठी, दुर्गेश मिश्र, सहजानंद यादव, देव नारायण, राजेश कुमार,देवी प्रसाद, संतोष यादव, आमिर हसन, कुलदीप गुप्ता, रामविलास, राजन मल्ल आदि शिक्षक, शिक्षिकायें एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।