संतकबीरनगर : काली भद्रकाली की प्रतिमा को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे भक्तगण
अलौकिक हैं मां भद्रकाली की प्रतिमा-पी एन पांडेय महामंत्री जीपीए
दैनिक बुद्ध का संदेश
मेंहदावल/संतकबीरनगर। दुर्गा पूजा त्यौहार का एक अलग ही रंग हैं विशेषकर शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा स्वरूपा नौ देवियां की पूजा अर्चना की जाती हैं। नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं। मेंहदावल कस्बे में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों की भव्यता को देखने के लिए भक्तजन दूर दूर से आते हैं।मेंहदावल नगर के अस्पताल तिराहे पर स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल भव्यता विशेषकर मां काली की प्रतिमा बेहद ही अलौकिक नजर आ रहा हैं।नवयुवक मंडल दल दुर्गा पूजा समिति अस्पताल तिराहा पर स्थापित मां भद्रकाली की प्रतिमा को देखने के लिए दूर दराज से भक्तजन आ रहे हैं।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती मंडल के मंडल महामंत्री पी एन पांडेय ने भी मां भद्रकाली की प्रतिमा की विधि विधान से पूजन अर्चन की।समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र त्रिपाठी ने कहा की दुर्गा नवयुवक मंडल दल द्वारा लगाए गए पूजा पंडाल पर दूर दराज से भक्तजन माता के दर्शन के लिए आते हैं। पूजा पंडाल के व्यवस्थापक सुनील अग्रहरि ने कहा की विगत 30 वर्षाे से अनवरत मां दुर्गा कीद प्रतिमा स्थापित की जा रही हैं हर वर्ष समिति के सदस्यों द्वारा कुछ ना कुछ अलग करने का प्रयास किया जाता हैं। पूजा पंडाल में प्रमुख रूप अरुण गुप्ता, दीनानाथ राय, रामलगन बारी, राजेश सिंह, दिनेश अग्रहरी, विवेक वर्मा, विनय राय, संजय सिंह, कुलदीप सिंह, कामरान, महबूब पठान, गणेश, बृजेश मौर्या, परमात्मा, वीरेंद्र, अमित जायसवाल, चंदन वर्णवाल, आलोक बर्नवाल, सुधीर, सुरेंद्र, दीपक, हैपी सिंह, अनूप पाठक, अनिल जायसवाल, गणेश अग्रहरी, किशन साहू, आशुतोष राय, शुभम वर्मा, कुशदुबे समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।