उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : आज निकाली जाएगी बोलबम शिव जलाभिषेक एवं शोभा यात्रा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय पर सावन मास के प्रथम सोमवार को बोलबम जलाभिषेक आयोजक समिति के तत्वावधान में परंपरागत बोलबम शिव जलाभिषेक एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष पिंगल जख्मी ने दी। बताया कि शहर के श्री हनुमानगढ़ी मंदिर से सुबह आठ बजे से प्रारंभ होने वाली यात्रा श्री नागेश्वर नाथ मंदिर विजयनगर, श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर गांधीनगर, शिवमंदिर पूरब पड़ाव होते हुए श्री सिहेंश्वरी देवी मंदिर पर विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। इस मौके पर झांकियां भक्तिमय बैंड, जागरण प्रस्तुतियां होंगी।