बलरामपुर: तिरंगा फैराने के लिए एनसीसी कैडेटों ने वितरित किया तिरंगा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में एन सी सी कैडेटों द्वारा बुधवार को तिरंगा झंडा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कैडेटों ने महाविद्यालय के आस-पास रहने वाले लोगों को झंडा वितरित कर उन्हें अपने घरों पर झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने कैडेटों को तिरंगा झंडा वितरित करके किया।
उन्होंने कैडेटों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने राष्ट्रीय झंडे की आन बान शान के लिए हमारे अमर शहीदों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि आजादी के 75 वर्ष पर लोगों को अपने घरों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करें। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की। अंडर ऑफिसर अनीस मिश्र व सार्जेंट आयुष शुक्ल की अगुवाई में कैडेटों ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित आस पास के रहने वाले लोगों को तिरंगा झंडा वितरित कर उनसे अपने घरों पर लगाने की अपील की। इस अवसर पर कैडेट सुरेन्द्र कुमार, उमेश सोनी व छवि चतुर्वेदी आदि का सराहनीय योगदान रहा।