रामपुर : टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
टाडा/रामपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टाण्डा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक पायी गयी। ओपीडी पंजिका के अनुसार 426 ओपीडी की पुष्टि हुई। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं चिकित्सा स्टाफ के व्यवहार के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी, मरीजों और तीमारदारों ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं देखभाल किए जाने के बारे में जानकारी दी गई।
उप जिलाधिकारी टाण्डा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को आशाओं की संयुक्त रूप से बैठक कर एएनसी के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने एवं महिला चिकित्साधिकारियों से चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर उनकी समय-समय पर जांच आदि कराकर उन्हें सुलभ चिकित्सा का लाभ उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। उप जिलाधिकारी टाण्डा एवं सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र प्रभारी को चिकित्सालय भवन के सामने अवैध अतिक्रमण को हटवाकर उस स्थान पर वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये। चिकित्सालय में निष्प्रोज्य आवासीय भवन एवं वाहनों की नियमानुसार नीलामी आदि की कार्यवाही समय से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये गये तथा निष्प्रोज्य भवन के स्थान पर नवीन आवासीय भवन का प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान एसडीएम टांडा भी मौजूद रहे।